बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के वार्ड संख्या 14, टिटुलिया, विशनपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुरवाड़ी परिसर में बुधवार को किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि समन्वयक श्रीमती रानी कुमारी, विकास कुमार किशनान एवं संतोष कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में किसानों को खरीफ मौसम की फसलों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि विशेषज्ञों द्वारा उन्नत कृषि तकनीक, आधुनिक उपकरणों के उपयोग, कीट एवं रोग प्रबंधन, तथा रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद के प्रयोग के लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। किसानों को मिट्टी की जाँच कराई जाने की प्रक्रिया एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में बताया गया ताकि वे वैज्ञानिक पद्धति से कृषि उत्पादन बढ़ा सकें। कार्यक्रम के दौरान स्वीप कोषांग मधेपुरा के सहयोग से मतदाता जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित किसानों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए संदेश दिया गया कि मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे इस बार साथ ही युवाओं को, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही नारा दिया गया मतदान एक जिम्मेदारी, अब अवसर की है बारी। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी कृषि कर्मी, प्रगतिशील किसान एवं ग्रामीण जनता की सक्रिय उपस्थिति रही। इस आयोजन का उद्देश्य था किसानों में आधुनिक कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना।
