जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने किया बीएन मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस एवं टीपी कॉलेज का निरीक्षण

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर बुधवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा मधेपुरा जिला अंतर्गत बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस एवं टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने आगामी 6 नवंबर 2025 को मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इन दोनों परिसरों में वर्तमान में कमिश्निंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं उदाकिशनगंज, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में वाहन पड़ाव से संबंधित स्थल, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी की कार्यप्रणाली (फंक्शनिंग) एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य की प्रत्येक प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कमिश्निंग कार्य की गति संतोषजनक है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अभियंताओं को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी प्रत्येक व्यवस्था को अंतिम रूप देते समय सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था एवं तकनीकी उपकरणों की कार्यशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के अंत में तरनजोत सिंह ने कहा कि मधेपुरा जिला प्रशासन पूरी तत्परता एवं समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य में संलग्न है, तथा सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!