
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैनर तले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उदाकिशुनगंज अंतर्गत मुरलीचंदवा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सशक्त मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी रैली मुलीचंदवा उदाकिशुनगंज इस रैली में स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को 6 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने, अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आपका वोट आपका अधिकार, मजबूत लोकतंत्र की यही आधार तथा 6 नवंबर को करें मतदान, बनाएं लोकतंत्र महान जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
