वरदान न्यूज:- पड़ताल: इस शहर में गहराया पेयजल संकट, शुद्ध पेयजल आरो मशीन एक चिंताजनक तस्वीर पेश की है।आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल गुदड़ी बजार उदाकिशुनगंज रात्रि के समय करीब 11:30 पाईप लिकेज होने से शहर में पानी-पानी होने लगा दावों की एक माह में ही हवा निकल गई है। जिले में इन दिनों राहगीर पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं यहां न सिर्फ राहगीरों को पानी के लिए परेशानी हो रही है, बल्कि बाजारों में दुकानदारों को भी पीने के पानी के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l यहां बाजारों में लगे ठंडे पानी के वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं। उदाकिशुनगंज नगरपरिषद में व्यापारियों और राहगीरों को ठंडे पानी की सुविधा मिले, इसके लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर स्टील के बड़े वाटर कूलर रखवाये गये है वाटर कूलरों पर नगर परिषद द्वारा अच्छा-खासा बजट भी खर्च किया गया लेकिन विभागीय लापरवाही और देखरेख के अभाव में यह वाटरकूलर अब शो-पीस साबित हो रहे हैं इन वाटर कूलरों में पानी को ठंडा करने के लिए बिजली होना तो दूर, बल्कि पानी का कनैक्शन भी है जिसकी वजह से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को पीने के लिए पानी की काफी परेशानी हो रही है। नगर परिषद् आम जनता ने पेश की चिंताजनक तस्वीर आने वाले इस महीनों में और बिगड़ सकती है स्थिति जुलाई महीने में शुद्ध पेयजल आरो के पाईप लिकेज एवं मशीन से एक बुंद पानी नहीं चिंता का विषय है? जानकारों का मानना है कि यदि यही स्थिति रही तो जुलाई के महीने में शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच सकता है जिससे आम नागरिकों के लिए दैनिक जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो जायेगा। इस भीषण संकट से कुछ राहत मिल सके नगरपरिषद विभागीय लापरवाही के कारण मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों, सरकारी कार्यालयों में लगे शुद्ध पेयजल आरो मशीन खराब होकर बंद पड़े हैं। स्थानीय लोगों, विभागीय अधिकारियों एवं संवेदकों की लापरवाही के कारण सैकड़ों शुद्ध पेयजल आरो मशीन जमींदोज हो चुके हैं। प्यास बुझाने के लिए एक ग्लास पानी आरो से नहीं टपकती है, लेकिन मरम्मत एवं रख रखाव के अभाव में भारी संख्या में सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों, इस तपिश भरी गर्मी में मुख्यालय सहित सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों के शुद्ध पेयजल आरो मशीन पड़े हैं। नगरपरिषद स्थान , गुदड़ी बजार सड़क किनारे लगे शुद्ध पेयजल आरो मशीन पाईप लिकेज एवं पानी मुख्य सड़क के किनारे लगे शुद्ध पेयजल आरो मशीन मुख्य बनकर तैयार है। स्वच्छ व शुद्ध पेयजल तकनीकी गड़बड़ी के कारण आंखों के सामने संवेदक द्वारा निर्माण के दौरान जमींदोज कर दिया गया। क्षेत्र के लोगो ने आम जनता की पहल ऐसे में आम जनता ने इस समस्या का सामाधान निकाला है शहर के चौक-चौराहों पर लगे मशीन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है गुदड़ी बजार मोड़, बड़ी दुर्गा मंदिर स्थान, उदाकिशुनगंज रोड चौक, और बड़ी दुर्गा स्थान के पास शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है शहरी क्षेत्रों के कई हिस्सों में उदाकिशुनगंज के व्यवसायियों ने मुख्य सड़कों के किनारे दर्जनों नि:शुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है।