महिला अनुबंध कर्मियों के लिएस्वास्थ्य वार्ता का आयोजन

बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में गुरुवार को मानव संसाधन के ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ के द्वारा बीएसएल में कार्यरत महिला अनुबंध कर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। बीजीएच की डॉ जया लक्ष्मी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (मेडिसिन) ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर महिला अनुबंध कर्मियों को संबोधित किया।
उन्होंने स्वयं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि महिलाएं आमतौर पर अपने खुद के स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहती हैं तथा अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती हैं। डॉ जया लक्ष्मी ने महिला स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, स्वास्थ्य की देखभाल और सामान्य स्वास्थ्य जैसे विषय पर विस्तृत चर्चा के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिए। स्वास्थ्य वार्ता में 100 से अधिक महिला संविदा कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिया प्रेरणा टोप्पो, उप प्रबंधक (एचआर-सीएलसी), सोनाली गुप्ता, सहायक प्रबंधक (एचआर-सीएलसी), प्रबीर कुमार (एचआर-कल्याण), गौरी शंकर ओहदार, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र दास, एमडी शादाब अख्तर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कौशल विकास योजनाओं प्रचार प्रसार का निर्देश
बोकारो। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में निदेशक डीपीएलआर मेनका की अध्यक्षता में जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र एवं कौशल उन्नयन संबंधित मामलों में जिला कौशल समिति एवं अन्य स्टेक होल्डर के साथ बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला कौशल पदाधिकारी बम बैजू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, अध्यक्ष चैंबर आॅफ कॉमर्स, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज बोकारो एवं प्राचार्य प्रशिक्षण आईटीआई बोकारो सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में निदेशक, डीपीएलआर मेनका ने कहा कि सभी ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर के साथ एक कार्यशाला का आयोजन करें, जिसमें प्रशिक्षित लाभुकों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाय। इसके लिए उद्योग विभाग, एलडीएम एवं चेंबर आॅफ कॉमर्स के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए। उनके प्रतिनिधियों को भी कार्यशाला में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!