‘बिहारी’ पर विवादित पोस्ट से जुड़ा मामला
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर के जेएम फर्स्ट वेस्ट की अदालत ने बुधवार को नोटिस जारी किया। यह मामला ‘बिहारी’ पर कथित अपमानजनक पोस्ट से जुड़ा है। अदालत ने लालू यादव को इस नोटिस का जवाब 24 सितंबर 2025 तक देने का निर्देश दिया है।
मामले के परिवादी एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि बीते वर्ष 28 सितंबर 2024 को लालू यादव ने एक विवादित पोस्ट किया था, जिससे आहत होकर उन्होंने एसीजेएम वेस्ट की अदालत में परिवाद दायर किया। प्रारंभिक सुनवाई के बाद यह मामला जेएम फर्स्ट वेस्ट की अदालत को सौंपा गया। अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वे स्वयं उपस्थित होकर या अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब दाखिल करें। जवाब नहीं देने पर अदालत संज्ञान लेगी। अगली सुनवाई 24 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है।