रोहतास को मिले 15 नए जज, 14 का हुआ ट्रांसफर

 सासाराम( रोहतास)। उच्च न्यायालय द्वारा बड़े पैमाने पर न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। ट्रांसफर-पोस्टिंग की इस प्रक्रिया में यहां से 14 न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है जबकि 15 अधिकारियों का यहां पर पदस्थापन किया गया है।

नए न्यायिक पदाधिकारियों की पोस्टिंग से कई माह से रिक्त न्यायालयों को पीठासीन पदाधिकारी मिल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय द्वारा यहां के जिन न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण दूसरे जिले में किया है, उनमें अपर जिला जज स्तर के शैलेंद्र कुमार पांडा और सुधाकर पांडेय को आरा भेजा गया है।

रजनी कुमारी को भेजा गया लखीसराय

वहीं, धीरेंद्र कुमार मिश्र, रामजी सिंह यादव और दशरथ मिश्र को मुज्जफरपुर, रजनी कुमारी को लखीसराय और दिप्यांशु श्रीवास्तव को छपरा पदस्थापित किया गया है। उसी प्रकार बाढ़ से अमित कुमार शुक्ला, औरंगाबाद से पंकज मिश्रा, पटना से ओम सागर, पटना सिटी से वृजेंद्र कुमार राय, हाजीपुर से जीवन लाल, पटना सिटी से रविंद्र कुमार, मसौढ़ी से सुरेंद्र कुमार मिश्र, पूर्णिया से अरविंद, बगहा से प्रमोद कुमार और पटना से सुचित्रा सिंह को सासाराम सत्र न्यायालय में अपर जिला जज बनाया गया है। उसी प्रकार बाढ़ से अमित कुमार शुक्ला, औरंगाबाद से पंकज मिश्रा, पटना से ओम सागर, पटना सिटी से वृजेंद्र कुमार राय, हाजीपुर से जीवन लाल, पटना सिटी से रविंद्र कुमार, मसौढ़ी से सुरेंद्र कुमार मिश्र, पूर्णिया से अरविंद, बगहा से प्रमोद कुमार और पटना से सुचित्रा सिंह को सासाराम सत्र न्यायालय में अपर जिला जज बनाया गया है। उसी प्रकार सिविल जज सीनियर डिवीजन के स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों में बिक्रमगंज के सुजीत कुमार को आरा, सासाराम से राकेश कुमार पांच को जगदीशपुर, सुरभि श्रीवास्तव को छपरा, कुमार गिरिंद्र गौरव को मुजफ्फपुर, बिक्रमगंज के राजीव कुमार को छपरा व सासाराम के विधानंद सागर का लखीसराय स्थानांतरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!