लाखों की ठगी करने वाला नालंदा से गिरफ्तार

अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाना की पुलिस ने 20.16 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम जीतू कुमार है। वह बिहार के नालंदा जिले के पुराना हरनौत थाना, नया गोखुलपुर के सोसंदी स्थित चौरिया गांव का निवासी है। साइबर थाना में इस मामले में केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियों ने गूगल पर अल्ट्राटेक सीमेंट और रूंगटा मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड का फर्जी मोबाइल नंबर डाल दिया। पीड़ित ने इन नंबरों पर संपर्क कर सीमेंट और छड़ खरीदने की बात की।
साइबर अपराधी ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर 2016420 रुपये की ठगी कर ली। तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने नालंदा, बिहार से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।
आरोपित के पास से अपराध से जुड़े सामान मोबाइल, सिम, एटीएम, आधार और पैन बरामद किए गए। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन कस्टमाइजेशन के जरिए कंपनियों, बैंकों, ई-कॉमर्स और फ्लाइट सर्विसेज के कस्टमर केयर नंबर बदल देते हैं।
लोग जब गूगल पर इन नंबरों को सर्च करते हैं, तो ठग खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ठगी कर लेते हैं।
साइबर थाना की पुलिस ने सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात नंबर से कॉल आने पर निजी जानकारी साझा न करें। गूगल सर्च, गूगल ऐड और सोशल मीडिया पर दिखने वाले कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न करें। हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से नंबर लें।
पुलिस ने जागरुक करते हुए बताया कि अज्ञात लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!