
वरदान न्यूज मधेपुरा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों 70 आलमनगर, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेश्वर (अनुसूचित जाति) एवं 73 मधेपुरा में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, सुरक्षित एवं प्रेरणादायी बनाने के उद्देश्य से आदर्श मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र तथा दिव्यांग प्रबंधन मतदान केंद्रों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से संपन्न कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मधेपुरा के निर्देशन में इन सभी विशेष मतदान केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, टेंट, प्राथमिक उपचार केंद्र, सेल्फी पॉइंट, आकर्षक सजावट तथा मतदाता सहायता हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। उद्देश्य यह है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिन एक सुगम, सुरक्षित और प्रेरक वातावरण प्राप्त हो सके। जिले के प्रमुख विशेष मतदान केंद्रों की सूची से चयनित उदाहरण
70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हट्टा पिंक मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चेंगाई – युवा मतदान केंद्र, बाबा विश्वनाथ कॉलेज, चौसा आदर्श मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आलमनगर दिव्यांग प्रबंधन, 71 – बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरैली वार्ड – आदर्श मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोशी कॉलोनी पिंक मतदान केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गलवाड़ा युवा मतदान केंद्र,
मध्य विद्यालय, बिहारीगंज दिव्यांग प्रबंधन, 72 सिंहेश्वर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सुखासन पिंक मतदान केंद्र, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रतवारा आदर्श मतदान केंद्र,
उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, तेजौरिया युवा मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हट्टा दिव्यांग प्रबंधन, 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर प्रसाद कॉलेजिएट विद्यालय, मधेपुरा दिव्यांग प्रबंधन, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर विद्यालय, मधेपुरा युवा मतदान केंद्र, मध्य विद्यालय, जगजीवन आश्रम, मधेपुरा आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के मार्गदर्शन हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मतदाताओं को सहायता एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मधेपुरा ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा शत-प्रतिशत मतदान कर जिले को राज्य में एक मॉडल निर्वाचन जिला बनाने में योगदान दें।
