
वरदान न्यूज मधेपुरा निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2026 के निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्य हेतु विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय, मधेपुरा के अनुसार इस संबंध में सभी अर्हताप्राप्त स्नातक नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर अपने नाम का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि वे आगामी कोशी स्नातक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जारी कार्यक्रम के अनुसार नियम 31(3) के अंतर्गत सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार), प्रथम पुनः प्रकाशन (नियम 31(4) के अंतर्गत) 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार), द्वितीय पुनः प्रकाशन (नियम 31(4) के अंतर्गत) 25 अक्टूबर 2025 (गुरुवार), आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि (प्रपत्र-18) 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार), प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी पूर्ण करने की तिथि 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार)
06 प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन 25 नवम्बर 2025 (गुरुवार), दावा एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025, दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन एवं पूरक सूची की तैयारी 25 दिसम्बर 2025 (गुरुवार), अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के आलोक में सभी अर्हताप्राप्त स्नातक नागरिकों से अपील की गई है कि वे कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रपत्र–18 निर्धारित प्रारूप में 06 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करें। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। प्रपत्र-18 भरने के लिए आवश्यक सूचना एवं सहायता जिला निर्वाचन कार्यालय, मधेपुरा, तथा संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ कार्यालय, भूमि सुधार एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मधेपुरा ने सभी पात्र स्नातक मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने नाम का पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
