बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को राजनीति उस समय गर्मा गई जब जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक निरंजन मेहता से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को तेल के लिए पैसे देते हुए दिखाया गया, जिसे विपक्षियों ने वायरल कर विधायक की छवि खराब करने की कोशिश बताई जा रही है।

विधायक निरंजन मेहता ने इस पूरे मामले को विपक्ष की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा —
“मेरे नाम पर जो वीडियो वायरल किया गया है, वह विपक्षी दलों की चाल है। मेरे कार्यकर्ता ऐसे नहीं हैं। विपक्षी पार्टी के लोगों ने मेरे आवास पर आकर साजिश के तहत यह वीडियो बनवाया और प्रचार अभियान में घुसकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।”
विधायक के समर्थकों और जदयू कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग विधायक आवास के पास जुटे और विपक्षी दलों के खिलाफ नारेबाजी की।
जदयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षियों ने जानबूझकर रैली में मोटरसाइकिल सवार युवकों को भेजा, जिन्होंने खुद को समर्थक बताकर प्रचार में शामिल होकर वीडियो बनाया और फिर उसे गलत तरीके से वायरल कर दिया।
विधायक ने कहा कि —
“यह विपक्षियों का सोचा-समझा षड्यंत्र है। वे जनता के बीच मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।”
दूसरी ओर, कुछ विपक्षी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रचार के दौरान मेहनत करने के बावजूद उन्हें तेल का पैसा नहीं दिया गया। इसी को लेकर विरोध जताया गया।
इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र की राजनीति को गर्मा दिया है। चुनावी माहौल के बीच इस तरह की घटनाएं राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर रही हैं। विधायक मेहता ने कहा कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं।
📍 संक्षेप में:
विपक्षियों द्वारा विधायक का वीडियो वायरल कर छवि खराब करने की कोशिश
जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा – विपक्षी रैली में घुसकर साजिश रची
विधायक मेहता बोले – “यह पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र है”
मामले ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है
