
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका मधेपुरा के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से व्यापक स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक संकुल स्तरीय संघ में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका दीदियों को ई वी एम एवं वी वी पैट के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। कार्ड बोर्ड मॉडल की सहायता से उन्हें मतदान की विधि, मॉक पोल की प्रक्रिया, मत की गोपनीयता तथा एक जिम्मेदार मतदाता की भूमिका से अवगत कराया गया। चुनाव पाठशाला के माध्यम से दीदियों ने यह संदेश दिया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि वे घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगी तथा प्रत्येक नागरिक को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर सभी दीदियों ने आगामी 6 नवंबर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका कर्मी, संघों की लीडर दीदियाँ, सामुदायिक कैडर एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पहले मतदान, फिर जलपान तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाएं, अपना वोट अवश्य डालें जैसे नारों से पूरा माहौल लोकतांत्रिक उत्साह से भर उठा। जिले में जीविका दीदियों की यह सशक्त पहल स्वीप कार्यक्रम को नई ऊर्जा और व्यापक जनसहभागिता की दिशा में अग्रसर कर रही है। इससे ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं में नई चेतना और जागरूकता का संचार हो रहा है, जिससे यह संदेश स्पष्ट रूप से फैल रहा है कि हर मत महत्वपूर्ण है, हर वोट से बनेगा लोकतंत्र मजबूत।
