मद्यनिषेध इकाई द्वारा वर्ष 2025 में माह अगस्त तक 6.20 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 72.64 करोड़ रुपया है। साथ ही विशेष अभियानों में 1.76 लाख लीटर अवैध शराब (20.24 करोड़ रुपया) 84,789 गिरफ्तारी, 14,083 मामलों में अभियोजन व 240 लोगों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई। इस बात की जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक (मद्यनिषेध) डॉ.अमित कुमार जैन द्वारा की गयी विस्तृत प्रेस वार्ता में दी गई।
