विंध्याचल रेलवे स्टेशन नव निर्मित FOB पर कार्यरत नशेड़ी इंजीनियर योगेंद्र पर गंभीर आरोप, यात्रियों को FOB पुल से फेंकने की दी धमकी

विंध्याचल। रेलवे स्टेशन के FOB प्रोजेक्ट में कार्यरत इंजीनियर योगेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, इंजीनियर नशे में धूत की हालत में यात्रियों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे।

Oplus_131072

सूत्रों का कहना है कि जब वरदान न्यूज़ के प्रबंध संपादक सह , अधिवक्ता रंधीर सिंह एवं छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़ मुकुंद अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे तो इंजीनियर योगेंद्र ने नशे में धुत होकर यात्री से गाली गलौज कर रहे थे न सिर्फ़ गाली-गलौज की, बल्कि धमकी देते हुए कहा कि “यदि पुल के ऊपर से कोई यात्री दक्षिण तरफ बाहर निकला तो पुल से नीचे पटरी पर फेंक देंगें, मुझे रेल मंत्री का आदेश है, मैं सिर्फ़ उन्हीं से बात करता हूँ, नीचे के अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि योगेंद्र पूरी तरह से नशे की हालत में रहते हैं समय करीब 9:22 PM रात्रि में कुछ यात्री मुकुंद अग्रवाल आश्रम में आ रहे थे उसी बीच अन्य महिला यात्री भी आ रहे थे पति-पत्नी समेत यात्रियों को अपशब्द कहे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मारपीट कि नौबत आ गई थी इतना ही नहीं, यात्री को पुल से फेंकने की दी धमकी स्थानीय का कहना है यह इंजीनियर ने रेलवे FOB का स्टील रात्रि में चोरी करता है प्रोजेक्ट से करोड़ों की राशि का ग़बन किया है।

आखिर ड्यूटी खत्म होने के बाद इंजीनियर नशे की हालत में यात्रियों को परेशान क्यों कर रहे थें नशे की हालत में आकर कोई भी रेल की सुरक्षा का कमान सभाल सकता है

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में इस तरह का रवैया यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की छवि, दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अब देखने वाली बात यह होगी कि रेलवे प्रशासन इस मामले पर कब और क्या कार्रवाई करता है।

यह भी सवाल उठ रहा है कि संवेदक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर इस मामले में चुप क्यों हैं? क्या रेलवे के इंजीनियर इस स्थिति की निगरानी नहीं कर रहे हैं? मेला जैसे संवेदनशील समय में इस तरह की घटनाएँ यात्रियों की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े करती हैं।

स्थानीय नागरिकों ने राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि यात्रियों को परेशान न किया जाए और दोषी अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!