
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 दृष्टिगत विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आज दिनांक 21.10.25 को पटना पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा बहादुरपुर एवं रानीतालाब थानान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं एरिया डोमिनेशन किया गया। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पटना पुलिस अर्ध सैनिक बल के साथ लगातार अभियान चलाया रहा है। बताया गया कि छह अक्तूबर को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बलों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। अर्ध सैनिक बलों को थाना स्तर पर बांट दिया गया है। पटना पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च की कार्रवाई थाना क्षेत्रों में की जा रही है।
