24 सितम्बर, 2025 बुधवार को पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में 20 शहीद एवं दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रित परिवारों को 10 करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। यह पहल वीर शहीदों/ दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके आश्रित परिवारों को आर्थिक संबल और सुरक्षा का भरोसा देने का प्रयास है।

