पटना जिला के फुलवारीशरीफ थानांतर्गत मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि सोमवार की रात्रि में फुलवारीशरीफ थानांतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टेम्पु में सवार कुछ लोग हथियार के साथ अपराध कारित करने की योजना से एम्स की तरफ जा रहे है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्स गोलंबर के पास सघन वाहन जांच के क्रम में उक्त टेम्पु में सवार 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल बरामद किया गया एवं 01 टेम्पु को जप्त किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी के संबंध में पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।
