
विकास कुमार के कलम से
बिहार राज्य के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के लश्करी ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को वरदान न्यूज के वरिष्ठ संपादक बनाया गया है। ज्ञात हो कि श्री मिश्रा इंडिया न्यूज, बिहार न्यूज लाइव पोर्टल के अलावा संजना भारती, दैनिक भास्कर, सन्मार्ग, सोनभद्र एवं प्रातः किरण दैनिक अखबार में प्रखंड रिपोर्टर से लेकर जिला ब्यूरो तक सफर संघर्ष करते हुए सफलता पूर्वक तय किया। पत्रकारिता के दौरान इनके ऊपर कई मुकदमा भी दायर किया गया लेकिन सच आखिर सच ही होता है हर जगह उनकी जीत हुई। श्री मिश्रा नैशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश सचिव के पद को भी सुशोभित कर रहे हैं जो संगठन की पत्रकार हित को लेकर अपना काम बखूबी निभा रहा है। श्री मिश्रा को वरिष्ठ संपादक बनाया जाना यह एक अच्छी खबर है और वरदान न्यूज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वरिष्ठ संपादक का पद एक प्रतिष्ठित पद होता है और इस पद पर पहुंचने वाले व्यक्ति को बधाई देना स्वाभाविक है। लोगों ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजे हैं, जो इस बात का संकेत है कि वरदान न्यूज के साथ उनका एक मजबूत संबंध है। श्री मिश्रा के वरदान न्यूज के वरिष्ठ संपादक बनने पर उम्मीद है कि वह अपने नए पद पर सफलतापूर्वक काम करेंगे और वरदान न्यूज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।