जीविका बहनों ने मतदाता जागरूकता की जलाई अलख, शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से 29 अक्टूबर को जीविका मधेपुरा के द्वारा जिले के आलमनगर प्रखंड के अनुराधा जीविका महिला ग्राम संगठन, सिंधार में विशेष स्वीप गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान चुनाव पाठशाला, मेंहदी रंगोली प्रतियोगिता तथा मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जीविका दीदियों ने अपने रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को मतदान के महत्व से अवगत कराया तथा सभी को आगामी 6 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक निम्न नारों के साथ शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया पहले मतदान, फिर जलपान”
“छोटा या बड़ा, हर वोट है जरूरी” “लोकतंत्र की शान है, मतदान पहचान है “6 नवंबर को सबका एक ही लक्ष्य — 100% मतदान” इस अवसर पर जीविका के प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने बताया कि प्रत्येक घर तक मतदान संदेश पहुँचाने हेतु ऐसी गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी ताकि आलमनगर प्रखंड के प्रत्येक मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!