गढ़ बरुआरी स्टेशन पर FOB नहीं, यात्रियों की जान पर बन रहा खतरा

गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर आज भी फुटओवर ब्रिज (FOB) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरियों को पार करना पड़ता है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

भारतीय अस्पताल संघ के संस्थापक रंधीर कुमार सिंह ने इस गंभीर समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए और गढ़ बरुआरी जैसे व्यस्त स्टेशन पर FOB का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

रंधीर कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से जल्द से जल्द गढ़ बरुआरी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की है, ताकि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!