शहर ने हमेशा से प्रतिभाओं को जन्म दिया है, जिनका टैलेंट बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में अपनी छाप छोड़ता है। छोटे शहर से निकलकर बड़े पर्दे और ग्लैमर इंडस्ट्री तक का सफर आसान नहीं होता, लेकिन शहर की बेटियों ने साबित किया कि मेहनत और हुनर की कोई सीमा नहीं होती।
प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबल आइकन, लारा दत्ता जैसी मिस यूनिवर्स, नेशनल अवार्ड विनर स्वेता बसु प्रसाद, रसिका दुग्गल, चर्चित टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, इशिता और तनुश्री दत्ता जैसी फिल्मी सितारों और टीवी स्टार श्रुति कंवर, ये सभी जमशेदपुर के टैलेंट का प्रतीक हैं।
इसी प्रेरक परंपरा में अब हरप्रीत जटैल का नाम जुड़ चुका है। छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का उनका सफर न केवल प्रेरणादायक रहा है, बल्कि अभिनय, ग्लैमर और बहुमुखी प्रतिभा के मामले में उन्होंने अपने लिए एक विशेष जगह भी बनाई है। उनका पूरा परिवार बिष्टुपुर में रहता है।
वह बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है। उनके पिता इंद्रजीत सिंह क्रिकेट व फुटबॉल के कोच रह चुके हैं। उनकी मां सुवेंद्र कौर सेंट मेरीज की शिक्षिका है।
हरप्रीत का अभिनय सफर केवल टेलीविजन या विज्ञापनों तक सीमित नहीं है। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘दीवार के उस पार’ (2025) में दमदार अभिनय किया। यह फिल्म चेन्नई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और जागरण फिल्म महोत्सव जैसे कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शित हुई और भरपूर सराहना पाई।
दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने हरप्रीत के अभिनय को विशेष तौर पर नोटिस किया और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। हरप्रीत की बहुमुखी प्रतिभा उनकी आवाज में भी झलकती है। वह एक सफल वॉइस आर्टिस्ट हैं और मौनी रॉय, एमी जैक्सन, अनुपमा परमेश्वरन और अनुष्का शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों की आधिकारिक हिंदी डबिंग कर चुकी हैं।
ओटीटी की दुनिया में भी हरप्रीत अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। विक्रम भट्ट की वेब श्रृंखला ‘सनक’ (एमएक्स प्लेयर, 2022) से लेकर डिज्नी हॉटस्टार की ‘आर या पार’ (2023) और जियो सिनेमा की ‘रणनीति’ (2024) तक, उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर यह साबित किया कि वे किसी भी भूमिका को गहराई से निभा सकती हैं।