
आगामी विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड कार्यालय सिहेश्वर से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती ज्योति गामी के नेतृत्व में दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार का संकल्प दिलाया गया। रैली में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी विकास मित्र, स्वच्छता सुपरवाइजर तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिव्यांग मतदाताओं में जागरूकता एवं सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था।
