साइबर एक्सपर्ट नेहाल की चेतावनी — यात्रा में केवल मास्क्ड आधार कार्ड का करें उपयोग, बढ़ रहे हैं आधार से जुड़ी ठगी के मामले

पटना। देश में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच साइबर एक्सपर्ट नेहाल ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यात्रा, होटल, एयरपोर्ट या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पहचान के लिए हमेशा मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का ही उपयोग करें।

नेहाल ने बताया कि सामान्य आधार कार्ड की फोटो या उसकी जानकारी का साइबर अपराधी आसानी से दुरुपयोग कर सकते हैं। कई मामलों में अपराधी इन जानकारियों के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी, KYC फ्रॉड और फर्जी खातों का संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मास्क्ड आधार कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें केवल आधार नंबर के अंतिम चार अंक ही दिखाई देते हैं, जिससे पहचान की पुष्टि भी हो जाती है और गोपनीयता बनी रहती है।

साइबर एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध का शिकार होता है, तो वह तुरंत इसकी सूचना राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

नेहाल ने अंत में कहा —

“जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या ईमेल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!