
वरदान न्यूज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को जिला स्वीप कोषांग मधेपुरा के तत्वावधान में एवं ICDS मधेपुरा के निर्देशन में स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-37 पर एक प्रभावशाली “संध्या चौपाल सह मतदान पाठशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 06 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना एवं आम जनमानस, विशेषकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO), मधेपुरा द्वारा किया गया। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया को अत्यंत सरल और रोचक तरीके से सांकेतिक चित्रण एवं संवाद के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को समझाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हर मत अमूल्य है, और सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता ही हैं।” इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका, सेविका एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘मतदान है लोकतंत्र की जान’, और ‘छोड़े सारे काम, पहले करें मतदान’ जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

