
पटना में राष्ट्रीय एकता दिवस पर किए गए 30 विभूतियो सम्मानित

पटना के शांतिलाल होटल सुगना मोड में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म शताब्दी पर ग्लोबल आईकॉनिक लीडर अवॉर्ड फंक्शन किया गया जिसमें स्वास्थसेवा, समाजसेवी, पर्यावरणविद् के साथ कई क्षेत्रो में सेवा करने वाले भारत के 30 विभूतियां को ग्लोबल आईकॉनिक लीडर अवॉर्ड, एपीजे अब्दुल कलाम एक्सीलेंस अवॉर्ड और डॉक्टर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड और समाजयोगी उपाधि से सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में सर्टिफिकेट और एक पौधा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन मुकेश कुमार नेवी, मुंबई , गेस्ट ऑफ होनर डॉ अमलेश कुमार (पटना), डॉ मुकेश कुमार आई स्पेशलिस्ट (कानपुर )और प्रोगाम कॉर्डिनेटर डॉ मनीष कुमार सैनी (राजस्थान) के साथ बरती देवी (पटना), गोलू कुमार (पटना), गुड्डू कुमार (पटना), हेमलता सैनी (राजस्थान), रविंद्र कुमार यादव (कानपुर), राजकुमार माली, बिजेंद्र कुमार सैनी (राजस्थान), डॉ. मुकेश कुमार (पटना), रविंद्र कुमार सैनी (पटना), अमित कुमार बंसल (बिहार), डॉ. के. पी. यादव (जयपुर), कवि कृष्ण कुमार सैनी (राजस्थान), सुलेखा कुमारी (पटना), डॉ. मोहित कुमार शर्मा (पटना), डॉ संजय कुमार (पटना) के साथ संत डॉक्टर सौरभ पांडे निदेशक धरा धाम इंटरनेशनल ( गोरखपुर), वरुण रस्तोगी निदेशक वरुण रस्तोगी निदेशकन्यूज़ कल्कि ( नोएडा), सच्चिदानंद शांडिल्य ( समाजसेवी नई दिल्ली ), मांगेराम चौहान ( डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर बरेली ), डॉ सुधीर तारे (समाजसेवी महाराष्ट्र), डॉ उमेश कुमार ( हड्डी रोग विशेषज्ञ, बेतिया), डॉ. अमरीश कुमार ( स्वास्थ्य केंद्र नौतन ), डॉ खुशबू रानी ( महिला चिकित्सा प्रभारी बगहा), डॉ. सुरेश अग्रवाल (कोलकाता ), टीकम सोनी (जयपुर )आदि लोग मौजूद रहे। ग्रीन इंडिया फैमिली CEO डॉ नीरज गुप्ता के द्वारा बरती देवी (ANM) रिटायरमेंट पर ग्रीन इंडिया परिवार द्वारा समाज योगी उपाधि से सम्मानित किया गया। संस्था के सीईओ डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि संस्था पूरे भारत में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है हम अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए कार्य करते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हमें सुखी जीवन पाने के लिए वातावरण को शुद्ध करना होगा। शांति पाने के लिए एक दूसरे के कार्यों में सहयोग करना होगा और समृद्धि पाने के लिए हम सबको एकजुट होकर अपने देश राज्य और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना होगा। आज के इस समय में हमारे जीवन का पहलू पर्यावरण है और इसे बचाना हम सब का कर्तव्य है। मुख्य अतिथि नेवी कैप्टन मुकेश कुमार ने कहां की आज कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। यह अपने कार्य द्वारा अपने क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि आज मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं और उन सभी समाजसेवी देशभक्त युवा एवं बुजुर्गों से आज मेरी मुलाकात हो रही है। यह एक सम्मान प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेवार बनता है। पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था बिहार की कर्मभूमि पर मुझे सम्मानित करने और होने का गर्व महसूस हो रहा है। मैं आशा करता हूं की सभी विभूतियां द्वारा देश के कई राज्यों से आए हुए विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल किए हुए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं आप सभी का दर्शन कर पाया। डॉ.अमलेश कुमार द्वारा सभी सम्मानित विभूतियां को ज्यादातर पर्यावरण सुरक्षा जो आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे खतरनाक है उसे बचाने के लिए हर प्रकार मुहीम में एक दूसरे को जागरुक करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। वही कानपुर से आए हुए आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुकेश कुमार ( गेस्ट ऑफ होनर ) ने कहा मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप सभी जानते हैं कि प्लास्टिक कितना खतरनाक है जो धरती और आकाश को बर्बादी की तरफ धकेल रहा हैं इस बीच मानव भी प्लास्टिक की जेकड़ में आ चुके हैं हम सभी को धरती आकाश और मानव को बचाने के लिए आज ही यह संकल्प लेना होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का हम बहिष्कार कर कपड़े का थैला बाजार ले जाना होगा तभी हम अपने धरती आकाश को और नई जनरेशन को शुद्ध वायु प्रदान कर सकते हैं और कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला निर्देशक पूजा गुप्ता द्वारा सभी को अपने जीवन से प्लास्टिक को न करने के लिए संकल्प दिलाई। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ मनीष कुमार सैनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को समाप्ति की गई।
