
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के तहत आज सूरज जीविका सी.एल.एफ. के तत्वावधान में रानीपट्टी सुखासन पंचायत, प्रखंड कुमारखंड में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और आकर्षक रंगोली निर्माण से हुई, जिसने मतदाता जागरूकता को एक सांस्कृतिक और भावनात्मक रंग प्रदान किया। जीविका दीदियों ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को मतदान के महत्व, प्रक्रिया एवं उसकी गोपनीयता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी से अपील की गई कि आगामी 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराएँ। इस अवसर पर सूरज सी.एल.एफ. की अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवी, जीविका मित्र एवं कई महिला समूहों की दीदियाँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने सामूहिक शपथ लेकर 100% मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया।
जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के मार्गदर्शन में जीविका दीदियाँ जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित हो सके। लोकतंत्र का मान बढ़ाएँ, 6 नवंबर को मतदान करें – अपने अधिकार का सम्मान करें!
