बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु नियंत्रण-कक्ष का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सभी सामान्य प्रेक्षकों द्वारा संयुक्त निरीक्षण

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन की तैयारी के तहत दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय, मधेपुरा स्थित जिला नियंत्रण-कक्ष का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-cum-जिला पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह, आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा श्री संदीप सिंह सहित जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सामान्य प्रेक्षक थे 70-आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक – श्री रघुराज एम. आर. (IAS), 71-बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन कुमार सिंह (IAS),
72-सिंघेश्वर (अनु.जा.) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री डी. प्रशांत कुमार रेड्डी (IAS), 73-मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री ए. आनंद कुमार (IAS)। निरीक्षण के दौरान नियंत्रण-कक्ष में तैनात सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन कार्यों की गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्धता से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही उनसे नियंत्रण-कक्ष के कार्य संचालन, संचार व्यवस्था, सूचनाओं के संकलन एवं प्रसारण की प्रक्रिया पर जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि “निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि की सतत निगरानी की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके।” आरक्षी अधीक्षक श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी 24 घंटे सतर्क रहें, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें तथा किसी भी प्रकार की असामान्यता की सूचना तत्काल नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से प्रेषित करें। चारों सामान्य प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मधेपुरा में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और निर्भीक बनाने हेतु सभी स्तरों पर समन्वय एवं प्रतिबद्धता दिखाई दे रही है। मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस निरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचन की तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ बनाना एवं मतदाताओं को निर्भीक माहौल में मतदान के लिए प्रेरित करना है।
“पहले मतदान, फिर जलपान, निष्पक्ष चुनाव, लोकतंत्र की शान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!