धमदाहा में उमड़ा जनसैलाब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने NDA प्रत्याशी लेशी सिंह के लिए मांगा आशीर्वाद!


🎙️ न्यूज़ रिपोर्ट (वरदान न्यूज़ ):

पूर्णिया के धमदाहा से बड़ी खबर!
धमदाहा के विशनपुर स्थित सिकराहा मैदान में आज जबरदस्त जनसैलाब देखने को मिला, जब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने NDA उम्मीदवार और बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।

मंच पर पहुंचते ही बाबूलाल मरांडी और मंत्री लेशी सिंह का जोरदार स्वागत हुआ — फूलों की माला और जयकारों से गूंज उठा पूरा मैदान।
सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिनमें आदिवासी समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भी मौजूद थे।

मरांडी ने जनता से अपील की कि धमदाहा की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए लेशी सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ही विकास, शांति और स्थिरता की गारंटी है।

वहीं मंत्री लेशी सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा,

“धमदाहा की जनता ने हमेशा मुझे मां का आशीर्वाद दिया है, और इस बार भी जनता के सहयोग से मैं विकास की नई गाथा लिखूंगी।”

मंच पर जेडीयू, बीजेपी और अन्य एनडीए दलों के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर लेशी सिंह के पक्ष में चुनावी माहौल को और धार दी।


🎤 बाइट्स (On-Cam Soundbites):

लेशी सिंह (मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जदयू, धमदाहा)

“हमारा लक्ष्य है धमदाहा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना… और जनता का जो प्यार मिल रहा है, वही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

बाबूलाल मरांडी (पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड)

“बिहार में एनडीए की लहर है, और लेशी सिंह जैसी जमीनी नेता ही इस क्षेत्र का भविष्य बदलेंगी।”


🔹 संपूर्ण दृश्य:

सिकराहा मैदान में भीड़, झंडे, नारे, ढोल-नगाड़ों की आवाज़ और मंच से उठती तालियों के बीच धमदाहा की सियासत ने गर्मी पकड़ ली है।
जनता का उत्साह देखकर साफ है कि इस चुनाव में मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!