

मधेपुरा जिले में विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा व्यय पर्यवेक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। व्यय प्रेक्षक श्री श्रीराम विष्णोई (IRS) के निर्देशन में 30 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में द्वितीय लेखा जाँच (Scrutiny of Accounts) संपन्न कराई गई। इस अवसर पर संबंधित निर्वाचन व्यय लेखा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अगली व अंतिम लेखा जाँच 4 नवम्बर 2025 को डीआरडीए परिसर, मधेपुरा में आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण लंबित हैं, उन्हें नामांकन वापसी के तीन दिन बाद अपने आपराधिक विवरण की जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने लेखा-जोखा का पूर्ण विवरण निर्धारित समयावधि में Encore Portal एवं अन्य संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। जिला प्रशासन द्वारा Complaint Monitoring Control Room एवं Call Center (24×7) भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06476-222946, 222947, 222948 एवं 222949 तथा ईमेल आईडी expenditurecellmadhepura2025@gmail.com है। ज्ञात हो कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 के पश्चात निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी AEO, FST, SST, VST एवं VVT दल मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
