बिहार राज्य के मधेपुरा में 29 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में मधेपुरा जिले के 70-आलमनगर एवं 71-बिहारीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के माइक्रो ऑब्जर्वरों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज जिला मुख्यालय स्थित डी.आर.डी.ए. परिसर के झल्लू बाबू सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन संबंधित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों —70-आलमनगर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री रघुराज एम. आर. (भा. प्र. से.) एवं
71-बिहारीगंज विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन कुमार सिंह (भा. प्र. से.)— के द्वारा किया गया। दोनों प्रेक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शुचिता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मतदान दिवस पर वे मतदान केंद्रों की गतिविधियों की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना निर्वाचन आयोग को समय पर उपलब्ध कराएंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वरों को EVM एवं VVPAT के संचालन, मतदान दिवस की प्रक्रियाओं, रिपोर्टिंग प्रणाली, आदर्श आचार संहिता पालन, मतदाता सहायता केंद्रों की व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में वे सभी माइक्रो ऑब्जर्वर सम्मिलित हुए जो पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लिया और निर्वाचन कार्य में अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के कर्मी एवं प्रशिक्षण दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।
