जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया जिला नियंत्रण कक्ष, ईवीएम कोषांग, मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित चुनाव आयोग द्वारा पूर्णिया जिला अन्तर्गत सातों विधानसभा का चुनाव द्वितीय चरण में निर्धारित है।दिनांक 13/ 10 /2025 को अधिसूचना जारी किया जा चुका है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20/10/2025 तक निर्धारित है। मतदान की तिथि 11/ 11/ 2025 को तथा मतगणना की तिथि 14 /11/ 2025 को निर्धारित है। उक्त के दृष्टिगत मंगलवार को अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष, ईवीएम कोषांग, मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से चुनाव कार्यो की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों का निर्वहन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!