

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत भैयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता के साथ मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों का जिला में आगमन प्रारंभ हो गया है।
इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० तथा पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेंट एवं असिस्टेंट कमांडेंट तथा संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार पूर्णिया में बैठक का आयोजन किया गया।।बैठक के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा भैयमुक्त तरीक़े से आगामी विधानसभा आम चुनाव संपन्न कराने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना से अवगत कराया गया तथा चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।