
वरदान न्यूज संवाददाता पुर्णियां।
शुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बुधवार को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्रों पर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका एवं आँगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण-माह अन्तर्गत कार्यक्रम के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व तथा मतदान एवं मताधिकार के महत्व के बारे मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें युवाओं विशेषकर किशोरियों द्वारा अभूतपूर्व उत्साह के साथ भाग लिया गया।

प्रेमानंद प्रभाकर पुर्णियां।