वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशन में रविवार को दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने, अपराध नियंत्रण एवं विधिव्यवस्था संधारण के दृष्टिगत पटना पुलिस द्वारा राजीव चंद्र सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पालीगंज 1 के नेतृत्व में पालीगंज थाना अंतर्गत स्थापित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 पालीगंज, पालीगंज थाना अध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारीयों एवं पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया है। पूजा पंडाल के आयोजन समिति के सदस्यों तथा संबंधित पदाधिकारीयों को साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

