दिनांक 25.09.25 को दीघा थाना क्षेत्र से साइबर ठगी के मामले में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 09 ए टी एम कार्ड एवं 11,100/- नकद बरामद किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग कई प्रकार के लोन देने को लेकर वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में ठगी करते थे। उक्त बातों की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना पटना के नीतीश चंद्र धारिया ने प्रेस वार्ता में दी।
