दिनांक 25.09.2025 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा खगड़िया जिला का पचास-पचास हजार रूपये के दो ईनामी एवं (टॉप-10) वांछित अपराधकर्मी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डोमा एवं पवन राज उर्फ पवन कुमार को पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। अपराधी धर्मेन्द्र कुमार के विरुद्ध खगड़िया एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं पुलिस अभिरक्षा से फरार सहित 14 (चौदह) कांड दर्ज है। अपराधी पवन राज के विरुद्ध खगड़िया एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं पुलिस अभिरक्षा से फरार सहित 08 (आठ) कांड दर्ज है।
