वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), पटना के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत विगत 24 घंटे में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बढ़ती पुलिस दबिश के कारण सात अभियुक्त द्वारा न्यायालय में आत्मसर्मपण भी किया गया है। वहीं छापेमारी के क्रम में 04 देशी पिस्टल, 58 जिंदा कारतूस, 06 मैग्जीन व हथियार बनाने में प्रयुक्त मशीन और औजार, 393 ग्राम स्मैक एवं 37 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है I एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया है। इसके अलावा वारंट, कुर्की एवं इश्तेहार के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 32 अभियुक्तों के खिलाफ कांडों का निष्पादन किया गया है। इसी क्रम में पटना पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के सहयोग से 03 गुमशुदा युवक/युवती को सकुशल बरामद किया गया है। उक्त बातों की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह द्वारा दी गई।
