भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने देशभर के स्कूलों से पांच से 15 वर्ष की आयु के बच्चों केलिए समय पर आधार बायोमेट्रिक आंकड़ों को अद्यतन करने का आग्रह किया है। जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूआइडीएआइ के सीईओ भुवनेश कुमार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर स्कूलों में शिविर आयोजित कर लंबित अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन पूरा करने का आग्रह किया है। कहा गया है कि यूआइडीएआइ ने स्कूली बच्चों के आधार से संबंधित अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन (एमबीयू) स्थिति को यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफार्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन प्लस एप्लिकेशन पर उपलब्ध कराने के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ हाथ मिलाया है। यह एक ऐसा कदम है जिससे करोड़ों छात्रों के लिए आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन की सुविधा होगी। यूआइडीएआइ ने कहा है किपांच साल की उम्र में और फिर 15 साल की उम्र में बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अद्यतन समय पर पूरा करना जरूरी है। आधार में बच्चों के बायोमेट्रिक आंकड़ों कीसटीकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए यह बेहद जरूरी है। लगभग 17 करोड़ आधार संख्या के मामले में अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन करने का काम लंबित है।