भारत-नेपाल सीमा के समीप 26 अगस्त को गिरफ्तारबंगलादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद कई मामले सामने आ रहे हैं। तीन साल से बंगाल में रहकर बैंक खाता खुलवाने के साथ आरोपित ने जमीन तक खरीद ली। अब पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। बांग्लादेशी अरुण कांत राय को सीमा पर एसएसबी के जवानों द्वारा पकड़ा गया। उसके पास से आधार कार्ड, भारतीय पैन कार्ड के अलावे बंधन बैंक का पासबुक भीबरामद हुआ था। वह पिछले तीन वर्षों से पानीटंकी इलाके के गोरसिंग गांव के ही भावेश बर्मन के घर मेंरह रहा था। एजेंट के माध्यम से आधार कार्ड बंगाल में बनवाया था। यह भी कहा गया कि उन्होंने जमीन भी खरीद की है। जिस भवेश बर्मन के यहां बांग्लादेशी नागरिक रह रहा था, खोरीबारी पुलिस उसके बारेमें भी जानकारी ले रही है। आधार, पैन, पासबुक व तीन साल के भीतर उसने जमीन कैसे खरीदी, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सीमावर्ती इलाके में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के होने कीबता सामने आ रही है। दो दिनों में जो बांग्लादेशी पकड़े गए, तीन साल से वे बंगाल में ही रह रहे हैं। नेपाल से सटे प्रखंड के जियापोखर थाना क्षेत्र स्थित गिल्हाबाड़ी में दोमाह पूर्व एक फर्जी आधार कार्ड बनाने के रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया था।