भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक उद्देश्य का संगम है बाढ़ में आयोजित श्रावणी पूजा समारोह : नेहा सिंह

पटना: श्रावण मास की पावन बेला में राम लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा ANS कॉलेज सभागार, बाढ़ में एक भव्य श्रावणी पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, सामाजिक और जागरूकता से परिपूर्ण आयोजन है, जिसकी अगुवाई कर रही हैं नेहा सिंह — बाढ़ की बेटी, समाजसेविका और राम लक्ष्य फाउंडेशन की संस्थापक।

कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु आज होटल रेड वेलवेट में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नेहा सिंह और राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी फेम स्वाति मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक उद्देश्य का संगम है। उन्होंने कहा कि “श्रावणी पूजा के इस मंच के माध्यम से हम महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं।”

नेहा सिंह ने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों का प्रभाव तब और गहरा होता है जब वे सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़ जाते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को स्त्री सम्मान, शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर संवाद का माध्यम बताया और कहा कि “हमें बेटियों को सिर्फ पढ़ाना नहीं, उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना है।”

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा, जो स्वयं बाढ़ की बेटी हैं, ने कहा कि “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने ही नगर बाढ़ में एक ऐसे आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है, जो न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त माध्यम है।” उन्होंने कहा कि “राम लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों को धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना वास्तव में एक सराहनीय पहल है। ऐसे मंचों से समाज में सकारात्मक सोच फैलती है और लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है।”

स्वाति मिश्रा ने यह भी कहा कि “भक्ति केवल मंदिरों और गीतों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि जब उसमें समाजसेवा और जनजागृति का भाव जुड़ जाए, तभी वह सच्चे अर्थों में सार्थक बनती है।” उन्होंने नेहा सिंह के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की और कहा कि “बाढ़ की बेटियाँ अब समाज में नेतृत्व कर रही हैं, यह बदलाव का संकेत है।” गौरतलब है कि वे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सांगीतिक ऊर्जा मिलेगी, वहीं नेहा सिंह के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं और महिलाओं में नई प्रेरणा का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!