गिट्टी – बालू कारोबारी के घर में घुसकर सिर में गोली मारकर कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस


फनहन गाँव में एक युवक की गोली मारकर कर दी हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत
(वारदान न्यूज मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद् वार्ड संख्या 10 सोए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या तब की गई ज़ब युवक अपने घर में बुधवार रात्रि में अकेले सोए हुआ था। युवक के पास से उसका मोबाइल भी गायब है। युवक के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घर में घुसकर सूप्ता अवस्था में गोली मारे जाने की खबर से लोग हैरत में है। मृत युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी सुनील पासवान के पुत्र आज़ाद पासवान उम्र 18 वर्ष के रूप मे की गई है। वह रहटा चौक पर बालू गिट्टी का कारोबार किया करता था। मामले की जानकारी मिलते हीं एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच प्रारंभ कर दिया है। मृतक आज़ाद पासवान के पिता सुनील पासवान ने बताया की वह अपने पुत्र को गुरुवार सुबह जगाने के लिए घर आया तो देखा की आसपास खून से लतपथ, फैला हुआ है, युवक के सिर में गोली मार दी गई है। आसपास के लोग ज़ब रोने की आवाज़ सुना तो दौड़कर आये। मृत युवक के पिता ने बताया की उनका पुत्र रहटा चौक पर बजरंगी इंटरप्राइज़ेज नाम से एक दुकान चलता था। जहाँ वह बालू गिट्टी का कारोबार करता था। दुकान भी अच्छे ढंग से चल रहा था। हत्या की वजह पूछे जाने उन्होंने कहा की उनके पुत्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। गोली किसने और क्यों मारी यह उन्हें भी पता नहीं है। हत्या की खबर से गाँव में सनसनी फ़ैल गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक अपने पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था। वहीं सूत्रों की और दबी जुबान से कही गई लोगों की बातों को मानें तो बुधवार को मृतक या उसके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त ने दो तीन लोगों के साथ किसी के यहां पैसा का तगादा करने गया था जहां की पैसा तो नहीं मिला लेकिन गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की धमकी मिली थी और उसी रात हत्या भी हो गई। हालांकि मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से गायब है मोबाइल मिलने पर सच्चाई सामने आ सकती है। वैसे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद की जा रही है। मामले में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुँचकर उन्होंने स्थानीय प्रसाशन को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराने हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!