एडमिड कार्ड आज होंगे जारी, 23 जुलाई से 25 होगी परीक्षा

वरदान न्यूज पटना । सक्षमता परीक्षा (तृतीय), 2025 में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आज 16 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सक्षमता परीक्षा (तृतीय), 2025 का आयोजन 23 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड मोड) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आज 16 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे। शिक्षक अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित करायेंगे। बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के प्रतिहस्ताक्षर के एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!