अजगैबी नाथ धाम भी आयी थी ज्योति मल्होत्रा

खुफिया जांच एजेंसी के घेरे में दो मोबाइल नंबर

स्थानीय युवक के साथ बड़ी मस्जिद भी गई थी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस की गिरफ्त में आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अजगैवीनाथ धाम के होटल में छह-सात जुलाई को ठहरी थी। घाट रोड स्थित होटल में ठहरने के बाद अजगैवीनाथ रेलवे स्टेशन व होटल के आगे उसने रील भी बनाई थी।पाकिस्तान हाई-कमीशन के अधिकारियों को कथित रूप से देश की गोपनीय सूचनाएं पहुंचाने के मामले में ज्योति की गिरफ्तारी हुई है। तकनीकी जांच में यह बात सामने आई है कि भागलपुर के नाथनगर में सक्रिय एक यूट्यूबर से उसकी बातें हुआ करती थीं।
पूछताछ के बाद जांच में लगी सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस से दो मोबाइल नंबरों से हुई बातचीत का सत्यापन करने को कहा है। ज्योति के भागलपुर आगमन और कई धार्मिक स्थलों के भ्रमण की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी हृदय कांत ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच कराते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण व सुल्तानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को विशेष सजगता बरतने को कहा है।
ज्योति के आगमन वाले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच उक्त अधिकारियों ने सोमवार देर शाम को की। भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम में प्रवास के दौरान वह होटल से एक स्थानीय युवक के साथ बड़ी मस्जिद भी गई थी। वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद की थी। वहां से लौटने के बाद कांवर यात्रा की रील बनाई थी।
हालांकि, भागलपुर पुलिस ने सिविल डिफेंस को लेकर अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ाने को सिक्योरिटी आॅडिट बताया है। पुलिस ज्योति से संपर्क रखने वाले यूट्यूबरों पर भी नजर रख रही है। तकनीकी जांच में दो मोबाइल नंबरों को संदिग्ध मानकर उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है। इसे लेकर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। पुलिस ने अजगैवीनाथ मंदिर सहित गंगा घाट पर भी डाग स्क्वायड के साथ गहनता से जांच की है।
किसी यूट्यूबर ने ही पुलिस को ज्योति के भागलपुर आगमन से संबंधित तस्वीर उपलब्ध कराई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!