बीआरसी परिसर में कैंप लगाकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित टीआरई-3 के कुल 150 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ने किया। विदित हो इन शिक्षकों को 15 मई से 30 मई तक विद्यालय में योगदान किया जाना है। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, शिक्षक मृत्युंजय सिंह, राजकुमार सहनी, अभिषेक झा, नंदकिशोर यादव, राजन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।