बिहार के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पटना में आयोजित किया एजुकेशन सेमिनार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर रहा फोकस

सी पी पैलेस, एक्ज़ीबिशन रोड, पटना में MATS यूनिवर्सिटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा एक भव्य एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। नैक A+ मान्यता प्राप्त इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने बिहार के छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कुमार (चेयरमैन, IMA JDN; सदस्य, बिहार काउंसिल ऑफ मेडिकल रजिस्ट्रेशन; गवर्निंग बॉडी सदस्य, PMCH और NMCH) एवं डॉ. ऋषभ कुमार (चेयरमैन, IMA MSN; प्रोफेसर, IGIMS, ट्रॉमा विभाग) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ई. सतीश पटेल (डायरेक्टर, Wims Technology Pvt. Ltd.) उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के निजी सचिव डॉ. आशीष कुमार झा ने किया, जो भागलपुर, बिहार के मूल निवासी हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि बिहार के छात्र भी मेरी यूनिवर्सिटी की सुविधाओं का लाभ उठाएं और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बेहतर शिक्षा प्राप्त करें।” डॉ. दिनेश कुमार ने कहा, “MATS यूनिवर्सिटी एक NAAC A+ ग्रेडेड संस्थान है, जहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कैंपस सिलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है।” वहीं, विशिष्ट अतिथि ई. सतीश पटेल ने यूनिवर्सिटी के ग्रीन कैंपस और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की सराहना करते हुए इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उपयुक्त बताया।

सेमिनार में नई सोच बिहारी जोश के मोटिवेशनल स्पीकर शशि भूषण ने छात्रों और उपस्थितजनों को प्रेरित कर उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। आयोजन को सफल बनाने में यूनिवर्सिटी के एसोसिएट नेशनल पार्टनर विकास कुमार भारती, रितेश रंजन, सुशील कुमार पाण्डेय एवं कौशल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह सेमिनार बिहार में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!