मिसेज एलीट बिहार 2024 का भी जीत चुकी है खिताब
मुंबई के एक आॅडिटोरियम में आयोजित मिस्टर एंड मिस सीनियर फैशन पेजेंट इंडिया 2025 के भव्य फिनाले में नालंदा की मंजू प्रसाद ने गुडनेस एंबेसडर का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
पीच इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत और रेखा देसाई द्वारा क्यूरेट इस फैशन शो में देशभर के 55 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मंजू प्रसाद ने इस मौके पर भावुक होते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं। मेरे पति डॉ. अवधेश की प्रेरणा और बच्चों के सहयोग ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।
वे इससे पहले मिसेज एलिट बिहार 2024 का खिताब भी जीत चुकी हैं। कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय ग्रूमिंग सत्र आयोजित किए गए, जिसे उद्योग विशेषज्ञ शाकिर शेख ने संचालित किया।
फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने टैलेंट शो और प्रश्नोत्तर सत्र में अपने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और जीवन के अनुभव को बखूबी प्रदर्शित किया।
मंजू प्रसाद ने कहा कि यह अनुभव मेरे लिए यादगार रहेगा। इस मंच ने साबित कर दिया कि आत्मविश्वास, शान और जीवन की भावना को उम्र की सीमा नहीं बांध सकती।
उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के अंत में जब विजेताओं के नामों की घोषणा हुई, तो मंच पर खुशी और गर्व के आंसुओं ने माहौल को भावुक बना दिया।
मंजू प्रसाद की यह उपलब्धि उम्र की रूढ़ियों को तोड़ने की प्रेरणा बनी है।