स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले काफी समय से अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी को लेकर चर्चा में हैं। बी टाउन की गलियों में ये चर्चा आम है कि एक्ट्रेस राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं। में एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो राहुल के साथ अहमदाबाद में एक शादी में शामिल हुईं। श्रद्धा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धा और राहुल साथ में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देते नजर आ रहे हैं। श्रद्धा बैकलेस गाउन में नजर आईं। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया। वहीं राहुल व्हाइट सूट में काफी कमाल के लगे। अब फैंस के बीच ये जानने की दिलचस्पी है कि दोनों कब शादी कर रहे हैं। एक फैन ने कहा- तो हम आप दोनों का भी रिश्ता पक्का ही समझें? अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें पानी पुरी और कुल्हड़ चाय का आनंद लेते देखा गया। हालांकि उनकी तस्वीरों में राहुल मोदी नहीं दिखाई दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने ही क्लिक की हैं।