17 फर्जी और अवैध निजी अस्पताल सील

मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे 17 फर्जी और अवैध निजी अस्पतालों को सील किया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के आस पास में कुल आज 17 निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधिकारी का कहना है कि बिहार क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के निर्देश को पालन करवाये जाने की दिशा में यह कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि बीते कुछ माह से लगातार कई अवैध निजी नर्सिंग होम के खिलाफ मरीजों की गंभीर शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में जांच कर एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके  बाद अब जिला प्रशासन की टीम के साथ औचक जांच की गई, जहां 17 निजी अस्पतालों में भारी कमी पाई गई। अस्पताल का संचालन बिना किसी गाइडलाइन के किया जा रहा था, जिसके बाद 17 अस्पतालों को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान में इन निजी अस्पतालों के कई कर्मचारी मौके से फरार गए। जो कुछ अस्पताल के कर्मचारी मिले, उनके पास न तो कोई डिग्री था और न ही उन्हें कोई मेडिकल ट्रेनिंग मिली थी। उसके बाद भी नियम को टाक पोअर रखकर फर्जी अस्पतालों का संचालन किया जा रहा था। इस पूरे मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि बिहार क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध और फर्जी तरीके से चल रहे इन निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 17 अस्पतालों को सील किया गया है। ये सारे अस्पताल बिना लाइसेंस और नियम को ताक पर रख कर संचालित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मरीज़ के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही बरतने की जानकारी मिल रही थी, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी हर 15 दिन में इसका रूटीन कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधा के साथ इलाज करवाएं अवैध नर्सिंग होम के चक्कर में न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!