प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे के लिए भागलपुर में रुकेंगे। वे दोपहर एक बजे विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से 1:25 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:05 बजे प्रधानमंत्री भागलपुर पहुंचेंगे और हेलीपैड से वाहन द्वारा सीधे सभा स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 2:15 बजे से 3:15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके बाद 3:15 बजे वे पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे।