बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अभी राजनीति समझने और सीखने में 15 साल का और समय लगेगा। मंत्री सुमन ने सुझाव देते हुए कहा कि तेजस्वी को बिहार के गांव-गांव जाकर जनता से मिलना चाहिए, उनकी समस्याओं को समझना चाहिए और फीडबैक लेकर अपनी रणनीति बनानी चाहिए। बिना जनता की वास्तविक स्थिति को समझे सिर्फ हवा में बातें करने से कुछ हासिल नहीं होगा। मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर में केक काटने और मछली खाने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हवा में उड़ने से जमीन की सच्चाई नहीं समझ आती। तेजस्वी को बिहार के गांव-गांव जाना चाहिए, वहां के लोगों से मिलना चाहिए और ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है, लेकिन जब तक तेजस्वी जमीन पर उतरकर लोगों की वास्तविक समस्याओं को नहीं समझेंगे, तब तक उनकी राजनीति को कोई गंभीरता से नहीं लेगा। मंत्री ने तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना समेत उनके अन्य चुनावी वादों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को धरातल का ज्ञान नहीं है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि योजनाएं कैसे बनाई जाती हैं और उन्हें कैसे लागू किया जाता है। सिर्फ चुनावी लाभ के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करना जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी न तो सत्ता में आने वाले हैं और न ही माई-बहिन योजना के तहत कुछ देने वाले हैं।
मंत्री सुमन ने यह भी दावा किया कि एनडीए सरकार ही जनता के लिए योजनाएं बना रही है और आगे भी यही सरकार जनता को राहत देती रहेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की पार्टी लेने वाली पार्टी है, देने वाली नहीं। इन पर भरोसा करेंगे तो जो मिला हुआ है, वह भी चला जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ एनडीए सरकार पर ही भरोसा करें, क्योंकि यही सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।